गोरखुवाला विद्यालय के विद्यार्थियों ने OJT के दौरान कार्यशाला में दिखाई उत्सुकता  

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला के व्यवसायिक शिक्षा रिटेल के विद्यार्थियों ने नेंज मेड लाइफ साइंस फार्मा रामपुरघाट पांवटा साहिब में ऑन द जाॅब कार्यक्रम किया

गोरखुवाला विद्यालय के विद्यार्थियों ने OJT के दौरान कार्यशाला में दिखाई उत्सुकता  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    24-01-2023

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला के व्यवसायिक शिक्षा रिटेल के विद्यार्थियों ने नेंज मेड लाइफ साइंस फार्मा रामपुरघाट पांवटा साहिब में ऑन द जाॅब कार्यक्रम किया।

यहां विद्यार्थियों ने उत्पादन प्रक्रिया, पैकेजिंग, लेबलिंग इत्यादि के बारे में बारीकी से जाना। बच्चों ने OJT के दौरान इस कार्यशाला में काफी उत्सुकता दिखाई। व्यवसायिक टीचर मोनिका वर्मा ने बताया कि एनएसक्यूएफ के तहत स्कूलों में जो व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है। 

इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए जो आवश्यक स्किल चाहिए उनका भी ज्ञान दिया जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल्स पर ज्यादा जोर दिया जाता है ताकि बच्चा अपने हाथ से उस काम को कर सके। 

इस 3 दिन के OJT कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौरखुवाला स्कूल के प्रधानाचार्य विजय राघव ने नेंज फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक मनमीत सिंह मल्होत्रा, GM Production प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, HR चतर सिंह चौहान, दिव्या नौटियाल तथा संतोष शर्मा का धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताया।