यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 11-12-2021
जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजातीय घोषित करने की मांग को लेकर आज गिरिपार के लोगों की एक बैठक टटियाना में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा गिरिपार की जौनसार बाबर की तर्ज पर जनजाति क्षेत्र घोषित नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव का गिरीपार की तीन लाख की आबादी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
टटियाणा में आयोजित बैठक में गिरीपार क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने एकमत से आवाज बुलंद की कि जब तक गिरिपार को जनजाति क्षेत्र का दर्जा नहीं मिलता वह चुप नहीं बैठेंगे।
गिरीपार के लोगों ने बताया कि गत दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री के समक्ष गिरिपार का मुद्दा तो उठाया , लेकिन जब तक जौनसार बावर की तर्ज पर जनजाति घोषित नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
गौर हो कि जौनसार बाबर का क्षेत्र जो आज जनजातीय है वह रियासत काल में सिरमोर का हिस्सा हुआ करता था लेकिन गिरिपार के तीन लाख की आबादी आज भी अपने वजूद की जंग लड़ रही है।