गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने को आरजीआई की हरी झंडी मिलने के बाद हाटियों ने निकाला विजय जुलूस

सिरमौर जिला गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय मामले में आरजीआई ने हरी झंडी दे दी है जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। आज देर शाम को पांवटा में हाटी समुदाय ने लोगों ने जुलूस निकालकर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। खासकर बलदेव तोमर को जनता ने सिर आंखों पर बिठाया

गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने को आरजीआई की हरी झंडी मिलने के बाद हाटियों ने निकाला विजय जुलूस
गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने को आरजीआई की हरी झंडी मिलने के बाद हाटियों ने निकाला विजय जुलूस
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  26-04-2022
 
सिरमौर जिला गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय मामले में आरजीआई ने हरी झंडी दे दी है जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। आज देर शाम को पांवटा में हाटी समुदाय ने लोगों ने जुलूस निकालकर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। खासकर बलदेव तोमर को जनता ने सिर आंखों पर बिठाया। 
 
जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और सिरमौर जिला के विधायकों ने केंद्रीय हाटी समिति के प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की तरफ से कहा गया है कि एक सकारात्मक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को इस मामले में आरजीआई की तरफ से प्राप्त हुई है और अब इस मामले को आगे बढ़ाया जाएगा। 
 
हाटी मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हरी झंडी मिलने के बाद पांवटा साहिब में हाटी समिति ने बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप , ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर , पच्छाद विधायक रीना कश्यप , पूर्व सांसद विरेन्द्र कश्यप आदि का आभार प्रकट किया है।
 
पांवटा साहिब हाटी यूनिट के अध्यक्ष ओपी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अध्यक्षता में गिरिपार क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मिला। आरजीआई की रिपोर्ट हाटी के हित में मिली है तथा गृह मंत्री ने जनजातीय मुद्दे को घोषित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। 
 
 केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि गिरिपार के लाखों लोगों के लिए यह खुशी का पल है जब कई दशकों से लंबित पड़े जनजातीय मामले को कामयाबी मिलती दिख रही है और खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि इस विषय को लेकर गृह मंत्री से मिले है। उन्होंने कहा कि आरजीआई की तरफ से ही बार - बार आपत्तियां दर्ज की जा रही थी जो अब दूर हो चुकी है अब क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि अभी मांग जल्द पूरी हो जाएगी। 
 
उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने के लिए क्षेत्र के लोगों की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह ,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सांसद सुरेश कश्यप का आभार जताया है। सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति से जुड़े लोग कई सालों से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अगर जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिल जाता है तो इससे गिरिपार की 154 पंचायतों के करीब तीन लाख से अधिक की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। 
 
बैठक में पांवटा साहिब हाटी यूनिट के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, लायक राम शास्त्री, शिवानन्द शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, खजान सिंह नेगी, रामलाल शर्मा, रमेश तोमर,नेत्र चौहान, गुमान वर्मा, हेमराज , संतराम शर्मा, पूर्ण तोमर,मोहि राम, अतर पुण्डीर, शांति स्वरूप धीमान, कल्याण सिंह चौहान , खजान सिंह , कंवर सिंह , हीरा सिंह,अतर कंवर, सीता राम चौहान, जयपाल सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।