गिरीपार में पारंपरिक मशाल यात्रा के साथ दिवाली की शुरुआत,

गिरीपार में पारंपरिक मशाल यात्रा के साथ दिवाली की शुरुआत,

क्षेत्र में दो से तीन दिनों तक मनाया जाता है दिवाली का पर्व,

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  15-11-2020

जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र में पारंपरिक मशाल यात्रा के साथ दिवाली पर्व की शुरुआत हो गई है क्षेत्र में दीपावली का पर्व 2 से 3 दिनों तक मनाया जाता है।

 परंपरा के अनुसार अमावस्या की रात गांव के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा होते हैं जहां से मशाल यात्रा निकाली जाती  है । मशाल यात्रा शुरू होने के साथ ही दीपावली का भी आगाज हो जाता है । लोगों का मानना है कि मशाल यात्रा से गांव में जहां भूत-प्रेतों का साया नहीं पड़ता है। इस दौरान देवी देवताओं से इलाके के सुख समृद्धि की भी कामना की जाती है। खास बात यह भी है कि इस मशाल यात्रा में सिर्फ पुरुष वर्ग हिस्सा लेता है। पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद मशाल यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोग वापस मंदिर परिसर में पहुंचते है जहाँ फिर नाच गाना शुरू हो जाता है।

दीपावली पर्व के दौरान 2 से 3 दिनों तक यहां एक और जहां पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है वहीं दूसरी तरफ इस दौरान विशेष प्रकार के पहाड़ी व्यंजन भी मेहमानों के लिए तैयार किए जाते है। इनमें मुड़ा, शाकली,असकली तेलपक्की मुख्य रूप से शामिल है। लोगों का कहना है कि इस पर्व का  उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है।