गरीब और आम आदमी की सरकार है भाजपा, हर वर्ग का मिल रहा सहयोग : सुखराम चौधरी
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल दाखिल किये , वहीं भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-10-2022
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल दाखिल किये , वहीं भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। मंगलवार को सुखराम चौधरी जनसंपर्क अभियान के तहत पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवला में पंहुचे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और सरकार द्वारा किये गए वीएस कार्यों का बखान किया। एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग आज हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
ये सब भाजपा सरकार में हर वर्ग के कल्याण के किये काम की बदौलत है। वह चाहे हर घर नल हो या सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने के काम हो। पांवटा साहिब विकास में नंबर वन रहा है। एक और सरकार नें जहां जनता को राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की है ,
वही किसानों का भी खास ध्यान रखकर सरकार ने उनके लिए बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट करने का काम किया है। जिससे पांवटा साहिब के हजारों किसानों को लाभ हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी, प्रधान बलबीर धीमान , शमशाद अली , शमशेर अली , लतीफ मोहम्मद , शरीफ मोहम्मद , चमनदिन , सरवर अली, सेवा राम, गुलजार सिंह, चरण सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।