गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2 लाख 21 हजार लाभार्थियों को निशुल्क राशन किया वितरित : डॉ  बिंदल

गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2 लाख 21 हजार लाभार्थियों को निशुल्क राशन किया वितरित : डॉ  बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   25-09-2021

सिरमौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत मई 2021 से अब तक 2 लाख 21 हजार पात्र लाभार्थियों को गेंहू तथा चावल मुफ्त वितरित किये जा चुके हैं। 

यह जानकारी विधायक नाहन विधान सभा क्षेत्र एंव पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल ने एसएफडीए हॉल में आयोजित केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन सवांद कार्यक्रम के उपरान्त जन सभा को संबोधित करते हुए दी।

डा0 बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2044 मीट्रिक टन चावल तथा 3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2994 मीट्रिक टन गेहूं निःशुल्क वितरित की जा चुकी है। 

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा गृहणी सुविधा योजना के अर्न्तगत 36 हजार 129 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 25 लाभार्थियों को निःशुल्क राशन तथा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 20 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

उन्होंने कहा कि देश में गरीब लोगों के जन-धन योजना में  खाते खुलवा कर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं तथा मजदूरों के खातों में पैसे डाल कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की है।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल, एस0डी0एम नाहन रजनेश, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित  रहेे।