उपायुक्त ने पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

उपायुक्त ने पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-04-2021

अध्यक्ष त्रिलोकपुर मंदिर न्यास एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर.के. परुथी ने चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिन माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। 

उपायुक्त ने मन्दिर परिसर में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्र के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से मास्क लगवाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। 

ताकि नवरात्र के दौरान कोविड-19 महामारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के ना आने दिया जाए ।

उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा 100 पुलिस, 150 होमगार्ड तथा 100 निजी सुरक्षा के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस दौरान दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि नवरात्र के दौरान ढाबों व रेस्टोरेंट को खोलने नहीं दिया जाएगा जबकि प्रसाद की बिक्री करने वाली पुरानी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। 

उपायुक्त ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकान में ग्राहकों को मास्क लगवाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करवाना अनिवार्य करें तथा नो मास्क नो सर्विस का पालन करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के.सी. शर्मा, सहायक आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार, टेम्पल आफिसर माया राम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।