गरीब परिवार के लिए मसीहा बना चालक राम सिंह, सर्जरी के लिए गुडगाव पहुंचाया नवजात
साढ़े तीन घण्टे में तय किया 320 किलोमीटर का सफर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-04-2020
कर्फ्यू और लॉक डाउन के बीच नाहन में एक गरीब परिवार के लिए एम्बुलेंस चालक राम सिंह मसीहा बन गया। चालक राम सिंह ने चंद घंटों में नाहन से गुडगांव की 320 किलोमीटर की दूरी तय कर दी।
दरअसल नाहन के कोलावालाभूड़ क्षेत्र का एक गरीब परिवार अपने नवजात बच्चे को लेकर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचा तो पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है और यह सर्जरी यहां संभव नहीं है जो बच्चे को बचाने के लिए बेहद जरूरी है।
ऐसे में डॉक्टरो ने उन्हें तुरंत गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में जाने की सलाह दी। मगर ऐसे समय में गुड़गांव जाने के लिए कोई भी चालक तैयार नहीं तो रेडक्रॉस एंबुलेंस के चालक और राम सिंह ने एसडीएम के आग्रह पर गुड़गांव जाने का निर्णय लिया।
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि दोपहर 3:45 पर नाहन से नवजात बच्चे व माता-पिता को साथ लेकर गुड़गांव निकले रामसिंह 7 बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव की पहुंच दी। चालक राम सिंह ने 320 किलोमीटर का सफर करीब 3:30 घंटे में पूरा किया।
चालक राम सिंह ने बताया कि परिवार की मदद के लिए उन्होंने तुरंत गुड़गांव जाने का फैसला लिया। देशभर में लॉक डाउन है ऐसे में कोई भी व्यक्ति संक्रमण के डर से घर से बाहर नहीं निकलना चाहता राम सिंह ने मानवता का जो परिचय दिया है।
वह बेहद सराहनीय है ऐसे में राम सिंह के जज्बे की तारीफ करनी होगी।