यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 13-11-2021
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की कड़ी में आज सप्तक कलामंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जौणाजी के गांव कनाह, अक्षिता कलामंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सैंज एवं पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ग्राम पंचायत संघोई के अन्तर्गत गांव तयाम्बला तथा मलावण में लोगांे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की।
लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के तहत किस प्रकार शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इस हेल्पलाइन पर प्राप्त हुई शिकायतों को शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाया जाता है। कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
कलाकारों ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 महामारी से बचाव तथा नशा निवारण के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। कलाकारांे ने बताया कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत सोलन ज़िला में वर्तमान में लगभग 36 हजार पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है।
सामाजिक सुरक्षा पैंशन उपलब्ध करवाने पर लगभग 147 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छरत्राओं के लिए केन्द्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना के अनतर्गत 50ः50 के अनुपात में 8 छात्रावास निर्माण योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
कलाकारों ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुसूचति जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जिनक नाम राजस्व रिकार्ड में हो को मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जाता है।
इसके लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 35 हजार से कम होनी चाहिए। लोगों को बताया गया कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 35890 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। गत साढे़ 03 वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पैंशन उपलब्ध करवाने पर लगभग 147 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
ज़िला में 60 से 69 वर्ष के सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों की संख्या 11 हज़ार 32 है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पैंशनरों की संख्या 16855 है। 65 से 69 वर्ष आयुवर्ग में 2560 पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जा रही है।
कलाकारों ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा के तहत सोलन ज़िला में अभी तक लगभग 17 हजार लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए हैं।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देवेन्द्र, उप प्रधान विनोद, ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम बंसल, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, महेश कबीर, महिला मंडल प्रधान कमला देवी, बाघल सांस्कृतिक दल के उपाध्यक्ष बाबू राम, ग्राम पंचायत जौणाजी के उप प्रधान अमर दत्त, बीडीसी उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, वार्ड सदस्य ममता, नीलम शर्मा, अभिलाषा कंवर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।