गांव सैनवाला मुबारकपुर गोलीकांड..........

मृतक के परिजन माजरा पुलिस थाना की जांच से असंतुष्ट

गांव सैनवाला मुबारकपुर गोलीकांड..........
मृतक के परिजन माजरा पुलिस थाना की जांच से असंतुष्ट

एसपी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन लगाई दोबारा जांच की गुहार

परिजनों का आरोप सोची समझी साजिश के तहत चलाई गई गोली

अन्य स्थान पर व्यक्ति को मार कर दिखाया गया जंगल में

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-02-2022
 
पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले गांव सैनवाला मुबारकपुर के जंगल में हाल ही में एक गोली कांड सामने आया था।
 
यहां बताया गया था कि शिकार के दौरान अचानक गलती से व्यक्ति को गोली लगी है लेकिन मृतक के परिजन इस बात से असंतुष्ट है और सोची समझी साजिश के तहत गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में आज एक शिकायत परिजनों ने एसपी सिरमौर को सौंपी है।
 
मृतक व्यक्ति के बड़े भाई भगत राम ने मीडिया को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई की सोची समझी साजिश के तहत गोली मारने के बाद हत्या की है। उन्होंने बताया कि वह पुलिस थाना माजरा की जांच से असंतुष्ट है।
 
उन्होंने बताया कि मामले में  कई तथ्यों पर दोबारा जांच होनी चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने आज एक ज्ञापन एसपी सिरमौर को सौंपते हुए मामले की दोबारा जांच करने की  मांग उठाई है। एसपी कार्यालय पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें शक है कि मृतक को किसी अन्य स्थान पर मारा गया और फिर बाद में जंगल में दिखाया गया।
 
उन्होंने मामले की निष्पक्षता के साथ दोबारा जांच करने की मांग की है। गौरतलब है कि  25 जनवरी को गांव सैनवाला मुबारकपुर  के जंगल में कुछ लोग शिकार खेलने गए थे। जंगल में इस दौरान गोली चलने के बाद एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया था । बताया गया था कि शिकार खेलते समय गलती से व्यक्ति को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।