गुस्साए लोगों ने देर रात एसपी ऑफिस के बाहर शव के साथ किया धरना प्रदर्शन और नारेबाजी जानिए वजह 

हिमाचल के शिमला में नाबालिग लड़के का शव मिलने से शनिवार को सनसनी फैल गई। फंदे से लटके मिले शव को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही थी। इससे नाराज परिजन देर रात एसपी कार्यालय पहुंच गए

गुस्साए लोगों ने देर रात एसपी ऑफिस के बाहर शव के साथ किया धरना प्रदर्शन और नारेबाजी जानिए वजह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-05-2023

हिमाचल के शिमला में नाबालिग लड़के का शव मिलने से शनिवार को सनसनी फैल गई। फंदे से लटके मिले शव को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही थी। इससे नाराज परिजन देर रात एसपी कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने नाबालिग के शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि अभिषेक की हत्या हुई है। 
 
 
जिन लोगों पर शक है, पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। इससे पहले पुलिस ने एसपी कार्यालय की ओर बढ़ रहे मृतक युवक परिजनों को लकड़ बाजार में रोकने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई। पुलिस अधीक्षक  संजय गांधी ने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच कमेटी ( एसआईटी ) गठित कर दी है। सात दिन के भीतर सच्चाई सामने आ जाएगी।
 
 
 शिमला के कसुम्पटी पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर सिरमौर के बाली कोटी गांव के 17 वर्षीय अभिषेक का शव शनिवार को फंदे से लटका मिला। उसके शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। अभिषेक एक महीने से लापता था। 
 
 
इससे पहले पुलिस और परिजन शिमला से लेकर चंडीगढ़ तक अभिषेक की तलाश कर चुके थे। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। एसआईटी ने अब मामले की जांच को तेज कर दिया है।