गेहूं की थ्रेशिंग करते समय शाफ़्ट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-04-2021
एक और जहां किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं कि आज गेहूं की फसल की खरीद शुरू हुई है तो वहीं दूसरी तरफ एक दर्दनाक घटना पेश आई है।
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पुरूवाला के बल्लूवाला गांव की एक महिला गेहूं की थ्रेशिंग करते समय शाफ़्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुरूवाला पंचायत के पूर्व प्रधान कमल ने बताया कि आज दोपहर विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पुरूवाला के बल्लूवाला गांव की एक महिला गेहूं की थ्रेशिंग कर रही थी।
अचानक हवा चलने से मशीन के साथ बिछाई गई पल्ली उड़कर ट्रैक्टर और मशीन के बीच लगी शाफ़्ट में फंस गई और महिला उसकी चपेट में आ गई।
जिसके कारण इस महिला की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुरवाला के बल्लुवाला गांव की एक महिला की थ्रेशर की चपेट में आने से मौत हो गई हैं।
शव को सिविल अस्पताल पांवटा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।