घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे , टेट और सीएपीएफ के अभ्यर्थी हुए परेशान

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। जिससे पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। आए दिन भूस्खलन से मकान ढहने, डंगा गिरने और बादल फटने आने के मामले सामने आ रहे हैं

घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे , टेट और सीएपीएफ के अभ्यर्थी हुए परेशान

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  07-08-2022
 
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। जिससे पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। आए दिन भूस्खलन से मकान ढहने, डंगा गिरने और बादल फटने आने के मामले सामने आ रहे हैं। 
 
 
अब भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आज सुबह भूस्खलन हो गया , जिसके चलते घंटों एनएच पर आवाजाही ठप रही और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। भूस्खलन के चलते टेट और सीएपीएफ की परीक्षा देने के लिए निकले कुछ अभ्यर्थी भी यहां फंसे रहे। 
 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने भारी बारिश के चलते वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभल कर चलने की अपील की है।