घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका: विक्रमादित्य

घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका: विक्रमादित्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-06-2020

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग को लेकर पार्टी हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग, विजिलेंस और गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है। ऐसे में विजिलेंस विभाग से निष्पक्ष जांच कैसे हो सकेगी जब तक जयराम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहेंगे।

कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार ने देशभर में हिमाचल को शर्मसार किया है। इस संकट में प्रदेश के लोगों ने दिल खोल कर मदद की है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने लोगों की खून पसीने की कमाई पर डाका डालने का काम किया है। यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 के नाम पर की खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले की विजिलेंस विभाग सही जांच नहीं कर रहा है। कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग कर रही है।

सरकार कोरोना की मार झेल रहे होटल मालिकों और बागवानों की कोई मदद नहीं दी है। पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से कोरोना के कारण प्रभावित हुआ है। सेब सीजन शुरू होने वाला है। सरकार नेपाली लेबर को लाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।

उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारी कोरोना की आड़ में विकास के कार्य नहीं करना चाह रहे। मुख्यमंत्री ऐसे अफसरों और ठेकेदारों से जवाब तलबी करे ताकि प्रदेश में विकास के कार्य चालू हो सकें।