चाइल्ड लाइन टीम ने आउटरीच में बच्चों को चाइल्ड लाइन सर्विस के बारे में किया जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-09-2021
चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा वह टीम सदस्य सुरेश पाल द्वारा पांवटा साहिब के गोंदपुर में दिन का आउटरीच किया गया। जिसमें टीम द्वारा सबसे पहले पांवटा थाने में डीडी एंट्री करवाई गई उसके बाद टीम द्वारा गोंदपुर में आउटरीच व रेकी की गई।
जिसका मुख्य उद्देश्य चाइल्ड लेबर व चाइल्डलाइन सर्विस के बारे में लोगों तथा बच्चों को जागरूक करना था टीम द्वारा होटल, प्रचूर्ण दुकानो,स्वीट शॉप, मोमो शॉप, सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें टीम ने पाया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे काम कर रहे थे। टीम द्वारा दुकान मालिकों को समझाया गया कि आप इन बच्चों को काम पर ना रखें और जो बच्चे 14 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उनसे आप 6 घंटे ही काम करवाएं।