यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-11-2021
चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष नाहन ब्लॉक सतीवाला गांव में आउटरीच किया गया जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जिला में विभिन्न विभागों में शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
चाइल्ड लाइन सिरमौर की समन्वयक सुमित्रा शर्मा कहा कि इस दौरान टीम द्वारा लोगों को 1098 के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन इस महीने दोस्ती सप्ताह मनाएगी जो कि 7 दिनों तक चलेगा , जिसकी शुरुआत हम आज 14 नवंबर यानी बाल दिवस से शुरू हो गई है जो 21 नवंबर तक चलेगा।
टीम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 1098 के बारे में लोगों को जागरूक करेगी तथा सेवाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा। टीम इस दौरान वहां पर 40 बच्चों और 400 लोगों से मिली।
इसके बाद टीम द्वारा पांवटा साहिब के क्रेशर बस्ती जो कि रामपुर घाट में स्थित है का विजिट किया गया। वहां पर बच्चों को एकत्रित किया गया व उनके माता-पिता भी इस दौरान मौजूद रहे चाइल्ड लाइन को इस दौरान वहां के बीडीसी सदस्य गुलजार का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला जिनके कारण वहां के लोगों को इकट्ठा करने में मदद हो पाई।
टीम द्वारा लोगों को और बच्चों को चाइल्ड लाइन की सेवा के बारे में बताया गया बच्चों द्वारा कविताएं सुनाई गई। इस दोस्ती सप्ताह के उपलक्ष में सभी को बाल दिवस के आधार पर बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
चाइल्ड लाइन द्वारा बीडीसी सदस्य गुलजार को दोस्ती बैंड बांधा गया और उनको बोला गया की आप भी अब बच्चो की मदद करने के लिए हमारे साथ बंध गए है। इस दौरान वहां के 17 बच्चों व 27 अभिभावकों द्वारा भाग लिया।
बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुतियां भी दी गई बच्चों द्वारा खेल भी खेले गए तथा इस दौरान टीम द्वारा बच्चों के साथ मनोरंजन भी किया गया जिसमें नृत्य गतिविधि और गुब्बारे वाली गेम भी बच्चों के साथ खेली गई। इस दौरान चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम के सदस्य सुरेश पाल और राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।