अभिकर्ताओं से सौतेला व्यवहार कर रहा एलआईसी प्रबंधन, नहीं मिलता उचित सम्मान : प्रति पाल वलेचा 

आल इंडिया लियफी मंडल परिषद शिमला का राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन गोपाल मंदिर बिलासपुर में संपन्न हुआ

अभिकर्ताओं से सौतेला व्यवहार कर रहा एलआईसी प्रबंधन, नहीं मिलता उचित सम्मान : प्रति पाल वलेचा 
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  15-11-2021
 
आल इंडिया लियफी मंडल परिषद शिमला का राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन गोपाल मंदिर बिलासपुर में संपन्न हुआ। इस साधारण सम्मेलन में भारतीय जीवन बीमा निगम के लगभग 250 अभिकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश की लगभग सभी शाखाओं से भाग लिया।
 
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश मंडल परिषद के आम चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करना था। सम्मेलन में ऑल इंडिया लियफी उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष प्रति पाल सिंह वलेचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा महासचिव आरके चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए।
 
 पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश मंडल परिषद शिमला की आम चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न करवाया। गत कई वर्षों से लगातार अभिकर्ता संगठन को सेवा देते आ रहे जेके पाठक को फिर से हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया गया जबकि टीएस वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया।
 
मुख्य अतिथि माननीय प्रति पाल सिंह वलेचा ने सभा को संबोधित करते हुए एलआईसी प्रबंधन पर अभिकर्ता वर्ग से सौतेला व्यवहार करने एवं अभिकर्ताओं को उचित मान सम्मान न देने का आरोप लगाया।
 
आर के चौहान ने अपने भाषण में हिमाचल के अभिकर्ताओं को अपने हितों के लिए जागरूक रहने तथा सदा संगठित होकर आवाज उठाने की नसीहत दी। निर्वाचित अध्यक्ष जेके पाठक ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि एलआईसी प्रबंधन के समक्ष अभिकर्ताओं की समस्याओं को मजबूती से रखेंगे तथा अभिकर्ता एवं प्रबंधन में सामंजस्य स्थापित करने का भरसक प्रयास करेंगे।
 
सम्मेलन के दौरान अभिकर्ताओं में एलआईसी प्रबंधन के प्रति  रोष दिखाई दिया । सम्मेलन में भारतीय जीवन बीमा निगम कुलदीप ठाकुर, नरेश अवस्थी, हंसराज, चंचल देव,  यशपाल ठाकुर,  जे एस पठानिया, सतीश ठाकुर , धनु लाल ,अरुण डोगरा आदि उपस्थित रहे।