चिट्टे की तस्करी कर रहा युवक पुलिस गिरफ्त में
यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर बुशहर 26-06-2020
रामपुर पुलिस ने हरीयाणा निवासी एक युवक को 50 ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया है। हैरानी की बात है कि चिट्टे की ये खेप लेकर युवक हरीयाणा से बिना कोविड पास के रामपुर पहुंचा था।
ऐसे में सावधानी के तौर पर आरोपी युवक समेत पुलिस के चार जवानों को संस्थागित क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम रामपुर पुलिस का एक दल खनेरी के पास पैटरोलिंग पर था। पैटरोलिंग के दौरान उन्होंने एक कार नंबर एचआर 46डी 6320 को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से प्लास्टिक के लिफामें में लिपटा 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान दीपक पुत्र सुखवीर, गांव 762 मध्य रोड मदीना तहसील माध्या जिला रोहतक हरीयाणा के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से कोई भी कोविड-11 से जुड़ा ऐट्री पास बरामद नही हुआ। जिसको देखते हुए फिलहाल सावधानी के तौर पर आरोपी व आरोपी के संपर्क में आए पुलिस के चार जवानों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन पर भेजा जा चुका है।
हरीयाणा निवासी एक युवक को 50 ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया गया है। उक्त युवक बिना किसी एंट्री पास के हिमाचल में दाखिल हुआ था। जिसके चलते फिलहाल आरोपी युवक व इसके संपर्क में आए चार पुलिस जवानों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन पर भेजा गया है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।