चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार , नशे के खिलाफ ऊना पुलिस ने खोला मोर्चा
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले नहीं थम रहे। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बारसड़ा में पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-01-2022
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले नहीं थम रहे। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बारसड़ा में पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। यह युवक नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था, इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जिला में हेरोइन तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पुलिस की भी सिर दर्दी में इजाफा हो रहा है। आरोपी की पहचान सुमित शर्मा निवासी गांव भडौलियां कलां, बहडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसकी पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की है। उन्होंने कहा आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम में हेड कांस्टेबल महेश्वर प्रसाद, कुशल कुमार, सुनील कुमार व एचएचसी हरजीत सिंह ने शुक्रवार देर शाम उपायुक्त ऊना के आदेशानुसार दुकानें बंद करवा रहे थे।
इस दौरान बहडाला वारसडा-सुनेहरा रोड पर पुलिस पार्टी मिडिल स्कूल के पास पहुंची तो सुनेहरा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया। उक्त शख्स अपना रास्ता बदलकर वारसडा पंप हाउस की तरफ तेज-तेज कदमों से चलने लगा। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ।
पुलिस ने भागकर उस व्यक्ति को दबोच लिया। पुलिस ने जब उसकी गहनता से तलाशी ली तो 12.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करके ऊना थाना में ले आई। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी चिट्टा की खेप कहां से लेकर आया है।