परवाणू सर्किट हाउस पर अपना दावा जता रहा हरियाणा, क्षेत्रीय परिषद् में भी उठा है मसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-09-2020
प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू के साथ लोक निर्माण विभाग का सर्किट हाउस है। एक साल पहले हरियाणा सरकार की ओर से उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मामला उठाया था।
एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से दावे संबंधी किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया है। देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के समक्ष दोनों तरफ के आधिकारिक स्तर की छह बैठकें हो चुकी हैं।
हिमाचल सरकार की ओर से पड़ोसी राज्य के दावे को निराधार बताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 2019 में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हरियाणा सरकार ने भूमि संबंधी विवाद को हवा दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2015 में पोस्ट स्थापित करके विवाद की शुरुआत की थी। अब लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद दोनों पक्षों की ओर से पक्ष रखा जा रहा है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर इस मामले को कई बार विधानसभा में उठाते रहे हैं।