29.50 करोड़ की लागत से नादौन के कलूर में  बनेगा प्रदेश का पहला ट्रांसपोर्ट नगर 

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र नादौन में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से 29.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

29.50 करोड़ की लागत से नादौन के कलूर में  बनेगा प्रदेश का पहला ट्रांसपोर्ट नगर 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   10-10-2021

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र नादौन में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से 29.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। नादौन के कलूर में प्रदेश का पहला ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा। 

ऑटोमेटिड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ट्रांसपोर्ट नगर की विशेषता होगी। लाइट मोटर व्हीकल, हैवी व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस से पहले यहां प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद लाइसेंस के लिए टेस्ट होंगे।

ट्रेनिंग के लिए ऑटोमेटिड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। कंप्यूटर सिस्टम सहित हाइटेक उपकरणों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी होगी। पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अभ्यर्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस मिलेंगे। 

प्रशिक्षुओं को वाहन चलाने से लेकर मेकेनिकल कार्य की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग के नाम पर करीब ढाई हेक्टेयर भूमि अभी तक परिवहन विभाग के नाम पर ट्रांसफर की जा चुकी है।

गत दिवस शिमला से परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण भी कर चुके हैं। भूमि को समतल और भवन निर्माण से पूर्व यहां मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास होगा। 

इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है। आने वाले समय में यह ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा। इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि कलूर में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए प्रदेश सरकार से 29.50 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।

शीघ्र आगामी भवन निर्माण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेंद्र शर्मा ने कहा कि नादौन के कलूर में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ढाई हेक्टेयर भूमि परिवहन विभाग के नाम पर ट्रांसफर की जा चुकी है। प्रदेश का यह पहला ऑटोमेटिड ड्राइविंग इंस्टीट्यूट होगा। इसका लाभ आने वाले समय में प्रदेश के लोगों को मिलेगा।