हिमाचल प्रदेश देवभूमि है यहां मर्यादा में रहकर बयान दे केजरीवाल : जयराम

पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों ने हिमाचल प्रदेश की चिंता भी बढ़ा दी है। पर्यटन सीजन चर्म पर होने के कारण चिंता दोगुनी हो गई है

हिमाचल प्रदेश देवभूमि है यहां मर्यादा में रहकर बयान दे केजरीवाल : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-04-2022
 
पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों ने हिमाचल प्रदेश की चिंता भी बढ़ा दी है। पर्यटन सीजन चर्म पर होने के कारण चिंता दोगुनी हो गई है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर सरकार नजर बनाए हुए है और अगर मास्क को पहनना जरूरी करने पर सरकार ने कहा भी है और अगर जरूरत हुई तो सख्ती भी की जाएगी।
 
हालांकि कोविड का नया वेरिएंट नहीं आया है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार सतर्क है। वहीँ केजरीवाल की कांगड़ा जनसभा में मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल मंडी आये थे जंहा पर बिना कुछ बोले ही चले गए लेकिन अब कांगड़ा में आकर थोड़ा बोलना सीख गए हैं लेकिन केजरीवाल मर्यादा में रहकर बयान दें।
 
हिमाचल प्रदेश देवभूमि है यंहा के लोग सुनते है लेकिन रिएक्ट नहीं करते हैं।भाजपा केजरीवाल को चुनावों में जवाब देगी।