अहमदाबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी नाहन की दो छात्राएं

अहमदाबाद में 25 जनवरी से आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में नाहन की दो छात्राएं हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी दोनों छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से हाल में चयन

अहमदाबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी नाहन की दो छात्राएं

छात्राओं ने लंपि स्क्रीन और वाटर पोलूशन पर तैयार किए थे प्रोजेक्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन       06-01-2023

अहमदाबाद में 25 जनवरी से आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में नाहन की दो छात्राएं हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी दोनों छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से हाल में चयन हुआ है।

हाल में प्रदेश के मंडी जिले में 30 वीं राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन हुआ हुआ था जिसमें इन दोनों छात्राओं ने हिस्सा लिया था। नाहन के AVN स्कूल की एनम और जसमीत के प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। 

स्कूल की छात्रा  एनम ने लंपि स्किन डिजीज पर प्रोजेक्ट तैयार किया था जिसमें बताया गया कि कैसे लंपि  रोग से पशुओं को निजात मिल सकती है एनम की इस प्रोजेक्ट को राज्य स्तर पर सराहा गया और इसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ।

स्कूल की छात्रा जसमीत कौर ने वॉटर पॉल्यूशन पर बोर्ड प्रोजेक्ट तैयार किया था इस प्रोजेक्ट में बताया गया था कि किस तरह से नदियों में जल प्रदूषण बढ़ रहा है और कैसे इससे निपटा जा सकता है जसमीत कौर के इस प्रोजेक्ट को भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि छात्रों की इस उपलब्धि से ना केवल स्कूल प्रबंधन बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर यह छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।