मोगीनंद ने जीता खेल खेलो- नशा छोड़ो सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-03-2021
डायनामिक युवा मंडल नाहन के सौजन्य से सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2021 नाहन के चौगान मैदान में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के अंतिम समापन समारोह में शिमला के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
15 से 21 मार्च 2021 तक करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चला यह टूर्नामेंट बड़ा ही उत्साहजनक रहा। वर्ष 2021 की सिरमौर क्रिकेट ट्रॉफी मोगिनंद टीम के नाम रही। जबकि उपविजेता टीम मास्टर ब्लास्टर टीम शिलाई रही। विजेता रही टीम को ट्रॉफी के साथ 55000 रुपए का नगद इनाम भी दिया गया।
जबकि उप विजेता टीम को 25000 रुपए तथा सेमीफाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 5100-5100 रुपए नगद देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में हरियाणा व हिमाचल की करीब 60 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में शिलाई कि मास्टर ब्लास्टर टीम को 15 रनों से हराते हुए मोगिनंद क्रिकेट टीम ने यह मैच जीत लिया।
मोगिनंद टीम ने 6 ओवर में 67 रन बनाए। जबकि मास्टर ब्लास्टर टीम को 68 रन बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ। मास्टर ब्लास्टर शिलाई की क्रिकेट टीम 53 रन पर ही सिमट गई। बेस्ट विकेटकीपर मास्टर ब्लास्टर टीम के विनय छिंटा रहे। बेस्ट फिल्डर का खिताब पीसीसी हरिपुरधार की टीम के नीरज को मिला।
मुख्य अतिथि विक्रमादित्य ने युवाओं को नशे से बचने को लेकर शपथ भी दिलाई तथा युवाओं से अपील की कि नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए युवा आगे आये और लोगो को जागरूक करें । इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंच से जयराम सरकार पर जमकर तंज कसे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार का नाम बदलकर पलटू राम सरकार रख देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार सुबह कुछ और निर्णय लेती है शाम को यह लिए भी निर्णय को बदल देती है। मंच से उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में पलटू राम की सरकार को बदलने का वक्त आ गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में जितनी भी रिक्रूटमेंट की है उनका 80 फीसदी विकास और रिक्रूटमेंट केवल सिराज और आईपीएच मिनिस्टर ठाकुर महेंद्र सिंह के धर्मपुर क्षेत्र के लिए ही किया है। विक्रमादित्य ने कहा कि यह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो केवल मंडी के बिना होकर केवल अपने गृह क्षेत्र सिराज के ही मुख्यमंत्री हैं।
इस मौके पर रेणुका के एमएलए विनय कुमार , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, विशाल वालिया, दलीप सिंह चौहान, इकबाल मोहम्मद , एनपीएस नारंग , जयदीप शर्मा, दिनेश सिंगटा, उपस्थित रहे। टूर्नामेंट आयोजक ओपी ठाकुर योगी ठाकुर और उनके सहयोगी डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष सतीश राणा, प्रदीप शर्मा, सुरेश, धनवीर, राहुल शर्मा, विक्रम शर्मा, रोहित, तनुज, रोहित मनदीप, आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।