एनएसयूआई सिरमौर इकाई ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जल्द समस्याओं के समाधान की उठाई मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-09-2021
एनएसयूआई की सिरमौर इकाई के सदस्यों द्वारा एक मांग पत्र एडीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री मंत्री को भेजा जिसमे सिरमौर के कई कॉलेजो की दशा सुधारने की मांग उठाई गई है।
जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह द्वारा जिला सिरमौर के चार कालेजों की दुर्दशा को लेकर एडीसी सिरमौर के माध्यम मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया।
मीडिया से बात करते हुए धनवीर सिंह ने कहा कि जिला सिरमौर के मुख्यतः चार कॉलेज जिसमे कफोट,ददाहू,रोनहाट कॉलेज शामिल है जिनकी मौजूदा हालात दयनीय स्थिति में है।
जिसके कारण वँहा पढ़ने वाले छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनवीर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कॉलेज वीरभद्र सरकार में खोले गए थे। उन्हें मौजूदा सरकार की अनदेखी झेलनी पड़ रही है।
धनवीर ने कहा अगर सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाती है आने वाले समय में एनएसयूआई प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से पीछे नही हटेगी।