अब कौशल विकास निगम बेरोजगारों को देगा ऑनलाइन प्रशिक्षण 

अब कौशल विकास निगम बेरोजगारों को देगा ऑनलाइन प्रशिक्षण 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-06-2020

हिमाचल कौशल विकास निगम अब रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देगा।  शिमला में परियोजना निगरानी कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पंजीकृत लोगों के रोजगार के लिए उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा। 

बैठक में तकनीकी शिक्षा, शहरी विकास, श्रम और रोजगार, उच्च शिक्षा, लोक निर्माण विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए रोहन चंद ठाकुर ने कहा की उत्कृष्ट केंद्रों के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। 

पूर्ण और निर्माणाधीन संरचनाओं जैसे शहरी रोजगार केंद्र और ग्रामीण रोजगार केंद्रों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि निगम ऑनलाइन प्रशिक्षण पर भी विचार कर रहा है। 

निगम अपने यहां पंजीकृत उम्मीदवारों के साथ-साथ स्किल पोर्टल पर पंजीकृत लोगों के रोजगार के लिए उद्योगों के बीच कड़ी का काम कर रहा है। इसके अलावा बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों और आने वाले समय में कार्यों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए संभावित कदमों की जानकारी दी और सुझाव भी दिए। बैठक में निगम के महाप्रबंधक सुनील ठाकुर और सनी शर्मा, उप महाप्रबंधक गौरव महाजन, क्षेत्र विशेषज्ञ कपिल भारद्वाज और तिलक धीमान भी मौजूद रहे।