सांसद की अगुवाई में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कश्यप बोले सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर

सांसद की अगुवाई में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कश्यप बोले सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर

सालाना विश्व मे सड़क दुर्घटनाओं में जाती है 12 लाख जाने - कश्यप

चालकों के लिए समय-समय पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य जांच शिविर - कश्यप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-02-2021

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को मजबूत कैसे बनाए जाए इस विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा को कैसे और दुरुस्त किया जा सके इस बात को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है और समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दे। परिवहन विभाग को समय-समय पर चालकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

कश्यप ने कहा कि देश भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। 

कश्यप ने कहा कि देश भर में सालाना करीब 12 लाख से अधिक लोगो की सड़क दुर्घटना में जान चली जाती है ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है।