चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाहवे पर पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही बंद 

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाहवे पर पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    16-09-2021
 
हिमाचल प्रदेश में मानसून प्रदेश के लोगों को कई जख्म दे गया। वहीं मंडी जिला में ओट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले संदली मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। 

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम पांच से छह बजे के बीच की बताई जा रही है। विभाग ने सड़क से मलबा हटा कर 60-70 के करीब गाडिय़ों को आर-पार किया। लेकिन उस वक्त बड़ा हादसा होने से बच गया जब गाडिय़ों को निकालते वक्त अचानक फिर से मलबा गिर गया। 

हादसे के दौरान दो-तीन गाडिय़ां चपेट में आने से बच गईं। अब मार्ग पूरी तरह से बंद है। यहां पर फोरलेन के लिए एनकेसी कंपनी द्वारा कटिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के दौरान ही पहाड़ी से स्लाइड होने लग गया। देखते ही देखते पहाड़ी का एक हिस्सा धराशाही हो गया, जिसका सारा मलबा हाई-वे पर आ गिरा है। 

मलबा अधिक होने और रात हो जाने के चलते अभी इसे नहीं हटाया जा सका है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्रि ने बताया कि गुरुवार सुबह तक हाई-वे को यातायत के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बाया कटौला रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है।