चूड़धार और खड़ापत्थर में बनेगे हेलीपोर्ट,पर्यटन की दृष्टि से यह मील का पत्थर होगा साबित
शिमला जिले की खूबसूरत वादियों तक आसानी और जल्दी से पहुंचने के लिए हेलीपोर्ट बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। चूड़धार और खड़ापत्थर में हेलीपोर्ट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। पर्यटन की दृष्टि से यह मील का पत्थर साबित होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-12-2022
शिमला जिले की खूबसूरत वादियों तक आसानी और जल्दी से पहुंचने के लिए हेलीपोर्ट बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। चूड़धार और खड़ापत्थर में हेलीपोर्ट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। पर्यटन की दृष्टि से यह मील का पत्थर साबित होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बागवान भी सीधे हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। जुब्बल-कोटखाई से कांग्रेस के विधायक रोहित ठाकुर ने जिला प्रशासन के पास खड़ा पत्थर में हेली पोर्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा है तो दूसरी तरफ चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रजनीश किमटा ने चूड़धार में हेलीपोर्ट के लिए जगह देखने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि खड़ा पत्थर और चूड़धार में हेली पोर्ट बनाने का प्रस्ताव आया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार के विधायक और चुनाव हार चुके कांग्रेस प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ना चाह रहे हैं।
इसी कड़ी में शिमला जिला में कांग्रेस नेताओं की ओर से जिला प्रशासन के पास अपने चुनावी क्षेत्रों में हेलीपोर्ट बनाने के लिए प्रस्ताव प्रशासन को भेजे हैं।अब जिला प्रशासन की ओर से इन स्थानों पर उपयुक्त जमीन तलाशी जाएगी।
जमीन मिलने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगा। इसमें कितना खर्चा होगा उसके लिए बजट का प्रावधान राज्य सरकार को करना होगा। प्रोजेक्ट रिपोर्ट को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही आगामी कदम उठाए जाएंगे।
जिला शिमला में संजौली और रामपुर में हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं लेकिन इन हेलीपोर्ट को डायरेक्टर जरनल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की मंजूरी नहीं मिली है। यह उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दर्जनों वायुयान संजौली हेलीपोर्ट से ही उड़े हैं।
आम वायु यात्री को अभी शिमला से करीब 40 किलोमीटर दूर जुब्बड़हट्टी जाना पड़ता है। इस स्थिति में वायु यात्री का काफी समय बर्बाद हो रहा है। सैलानियों को भी दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है। रामपुर में भी टर्मिनल बना हुआ है लेकिन यहां भी हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई है।