चूड़धार में सीजन का तीसरा हिमपात, शीतलहर की चपेट में सिरमौर
सिरमौर जिला की करीब 12 हजार फुट ऊंची चोटी व प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपो स्थली चूड़धार में इस मौसम का तीसरा हिमपात हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 14-11-2022
सिरमौर जिला की करीब 12 हजार फुट ऊंची चोटी व प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपो स्थली चूड़धार में इस मौसम का तीसरा हिमपात हुआ, जबकि पहली बर्फबारी चूड़धार में 20 अक्तूबर को हुई थी। जहां चूड़धार में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, वहीं निचले मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
सोमवार को चूड़धार में दोपहर तक करीब आधा फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया। चूड़धार में बर्फ गिरने के चलते चूड़धार का तापमान माइनस डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि नौहराधार, हरिपुरधार का न्युनतम तापमान लुडक़ कर 5 डिग्री पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।