चंद्रेश कुमारी की दस्तक से कांग्रेस में हलचल , बिगड़ सकते है कइयों के समीकरण

चंद्रेश कुमारी की दस्तक से कांग्रेस में हलचल , बिगड़ सकते है कइयों के समीकरण

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   04-02-2022

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में अपनी गहरी पकड़ रखने वाली पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ने व हाईकमान पर बात छोड़ने से कइयों के समीकरण बिगड़ गए हैं। चंद्रेश कुमारी वरिष्ठ नेता हैं और केंद्र व प्रदेश में अच्छी पकड़ रखती हैं। ऐसे में अब तक धर्मशाला में कांग्रेस से कई चेहरे चुनाव लड़ने के लिए आगे आ चुके हैं। 

इन चेहरों में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम सबसे ऊपर था हालांकि उप चुनाव में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और उनके स्थान पर विजय इंद्र कर्ण को कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाया। जबकि विजय इंद्र कर्ण चुनाव हार गए और भाजपा को उपचुनाव में जीत मिली। ऐसे में उपचुनाव में किनारा कर चुके सुधीर शर्मा को अपने ही लोगों से धर्मशाला में कड़ी चुनौती मिल रही थी। 

नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी भी चुनाव लड़ने के लिए अपनी तरफ से एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं। देवेंद्र जग्गी ने विधानसभा क्षेत्र में अपनी दीवार पेंटिंग बनाकर व नए साल की शुभकामनाएं देकर संकेत दे दिए हैं कि चुनाव में पूरे दमखम से उतरेंगे। वहीं चंद्रेश कुमार के सिपहसालार में से एक रहे पूर्व जिला परिषद सदस्य हरभजन सिंह भज्जी भी चुनावी समर में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। 

जबकि कांग्रेस में धर्मशाला विधानसभा को लेकर ही काफी उछलकूद है और बहुत से उम्मीदवार पहले से ही तैयार बैठे हैं। ऐसे में संगठन के भीतर आपस में काफी द्वंद है। ऐसे में सुधीर शर्मा की मुश्किलें कुछ बढ़ जाएंगी। हालांकि कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पप्पी भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। 

ऐसे में धर्मशाला की आबोहवा से वाकिफ मैडम चंद्रेश कुमारी का इस तरह से चुनावी हामी भरने से उनके सुप्त अवस्था में बैठे सिपहसालारों में चुस्ती आ गई है। 

पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिग विजय पुरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेश कुमार पप्पी, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हरभजन भज्जी, रणधीर सेखड़ी, राजीव पिंटू सहित अन्य चंद्रेश के सिपहसालार उत्साहित हैं। लेकिन पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, सहित कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के समीकरण मैडम की हामी भरने से बिगड़ गए हैं।