चीन से सटे किन्नौर जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 12-09-2020
चीन से सटे किन्नौर जिले के सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की सुरक्षा अब और कड़ी होगी। एसपी एसआर राणा ने बताया कि किन्नौर पुलिस ने पूह खंड के डुबलिंग में अब इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट स्थापित कर जवानों की तैनाती कर दी है।
अब सुमरा, शलखर, नाको, लियो, हांगो, चूलिंग, मलिंग, टाशीगंग, खाब, डबलिंग, डुबलिंग और ठंगी समेत 14 गांवों में अब बिना परमिट बाहरी लोगों, पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इससे हजारों की आबादी दिन-रात और सुरक्षित होगी। अभी इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट आकपा में थी। अब इसे डुबलिंग में खोला गया है।
हालांकि, आकपा की पोस्ट भी पहले की ही तरह कार्य करेगी लेकिन नेसंग, कुन्नो, चारंग गांव के परमिट ही यहां चेक होंगे।
वर्ष 2010 में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें किन्नौर जिले के 41 में से 27 गांवों को इनर लाइन परमिट से बाहर कर दिया था। इनमें से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र डुबलिंग में आते थे।