चुनाव आयोग पर दबाव डालकर टाले गए उपचुनाव : निगम भंडारी
यात्राओं के जरिए जन विरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगी युवा कांग्रेस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-09-2021
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस जन चेतना यात्रा निकालकर लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेगी। सिरमौर दौरे पर पहुंचे निगम भंडारी नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए ।
निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार ने चुनाव आयोग पर दबाव डालकर उपचुनाव को डाला है उन्होंने कहा कि सरकार भले ही इन चुनाव को नहीं करवाना चाहती मगर आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में सरकार को अपनी जनविरोधी नीतियों का सामना करना पड़ेंगा।
निगम भंडारी ने कहा कि चुनाव के समय इस सरकार ने वायदा किया था कि हर घर से युवा को रोजगार दिया जाएगा मगर यह वायदा झूठा साबित हुआ है अंदाजन हिमाचल प्रदेश में 15 से 20 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।
युवा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक संगठनों के अलावा युवाओं ने यहां तक कि बच्चों ने भी अपना योगदान दिया पर हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा घोटाले किया गया जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार मांग करती रही है कि इस घोटाले में शामिल सभी नेताओं व अधिकारियों के नाम उजागर की जाए ।नाहन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है जिसका सीधा खामियाजा यहां क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कोरोना के दौरान यहां पर जो वेंटिलेटर दिए गए थे उनमें से अधिकतर वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं और मौजूदा में मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जो बेहद चिंतनीय विषय है।