सिरमौर के गिरिपार में ऋषि पंचमी पर्व की धूम, आग पर खेलेते है महासू भक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर 11-09-2021
सिरमौर जिला के गिरिपार इलाके में ऋषि पंचमी का पर्व हर्शोलास के साथ मनाया गया। पर्व के आयोजन को लेकर लोगो में खूब उत्साह देखा गया। जिला के सभी उन स्थानों पर ऋषि पंचमी का आयोजन किया जाता है जहाँ जहाँ पर महासू देवता के मन्दिर मोजूद है।
गिरिपार क्षेत्र के बियोंग, गताधार, डाहर व द्राबिल आदि शेत्रों में ऋषि पंचमी पर्व की खूब धूम देखने को मिली। ऋषि पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर महासू देवता के जागरण का आयोजन होता है। रात को महासू भक्त अग्नि परीक्षा भी देते है भक्त आग के दहकते अंगारों पर कूदते है।
अंगारों पर कूदने के बावजूद महासू भक्तों को आंच तक नही आती है। पूजन के दौरान महासू भक्तों द्वारा क्षेत्र की सुख समृधि की कामना भी की जाती है।
महासू भक्तों ने बताया की इस पर्व का उनका बेसब्री से इन्तजार रहता है। क्षेत्र में यह पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है
पहले दिन देर सायं महासू महाराज को पवित्र स्नान करवाया जाता है और उसके बाद हर रात भर महासू देवता का जागरण किया जाता है जबकि अगले दिन नाच गानों का दौर चला रहता है।