तीर्थ श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम जयंती पर प्रभु का विकास बोर्ड द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन

तीर्थ श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया अवसर पर प्रभु का विकास बोर्ड द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन

तीर्थ श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम जयंती पर प्रभु का विकास बोर्ड द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी    22-04-2023

तीर्थ श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया अवसर पर प्रभु का विकास बोर्ड द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम एसडीएम नहान रजनीश कुमार एवं बोर्ड के सदस्यों ने मुख्य रूप से शिरकत कर हवन यज्ञ में भाग लिया। 

इस दौरान रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने भगवान परशुराम मंदिर मा रेणुका एवं पावागढ़ की परिक्रमा की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तीर्थ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ में सफाई व्यवस्था के लिए 20 लाख की लागत से बायो टॉयलेट का निर्माण किया गया है। 

जिन्हें शीघ्र ही उचित स्थानों पर स्थापित कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि फिर श्री रेणुका जी में स्वच्छता की दृष्टि से व्यापक तौर पर खाका तैयार किया गया है जिसमें सीवरेज लाइन की योजना बनाई गई है जिससे कि तीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

उपायुक्त ने तीन दिवसीय भगवान परशुराम जयंती अवसर का आगामी दौर में और भी भव्य आयोजन करने का जिला प्रशासन का आश्वासन दिया और कहा कि भगवान परशुराम की तपोस्थली श्री रेणुका जी में तीन दिवसीय दिन से आयोजन को और भी भव्य तरीके से आगामी दौर में किया जाएगा उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की शोभायात्रा,खेलकूद प्रतियोगिता  का आयोजन प्रतिवर्ष होता आ रहा है इसका स्वरूप बढ़ाया जाएगा।