यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 14-04-2023
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर रावी नदी में अवैध खनन करने के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। ग्रामीण की ओर से इस बाबत एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी होली को दिया है। जिस पर पुलिस और वन विभाग ने मौके का दौरा करके छानबीन आरंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की डैम साइट के पास रावी नदी में अवैध खनन करने का शिकायत पत्र पुलिस चौकी होली को दिया गया।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी अवैध तरीके से रावी नदी में खनन कर रही है, जिसकी कंपनी के पास कोई परमिशन भी नहीं है। शिकायतकर्ता ने कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस चौकी होली की एक टीम ने मौके का दौरा किया। वन विभाग भी मौके पर पहुंचा।
पता चला है कि पुलिस और वन विभाग ने कंपनी को कागजात पेश करने को कहा है। छानबीन के बाद ही पुलिस व वन विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। डीएफओ भरमौर नरेंद्र ठाकुर ने यंगवार्ता से बातचीत में कहा है कि उनके पास शिकायत पहुंची है।
कंपनी को कागजात पेश करने के लिए कहा है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह ने कहा है कि उनके पास विद्युत कंपनी द्वारा अवैध खनन को लेकर शिकायत पत्र पहुंचा है। छानबीन की जा रही है।