समयसारिणी को लेकर भिड़े निजी बस कंडक्टर व बस अडड कैशियर

समयसारिणी को लेकर भिड़े निजी बस कंडक्टर व बस अडड कैशियर

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 24-12-2020

जिला मुख्यालय पर स्थित बस अड्डा में गुरुवार को एक निजी बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर समयसारिणी को लेकर आपस में भिड़ गए। इसमें भिड़त में दोनों को मामूली चोटें आई हैं और दोनों के कपड़े भी फटे हैं।

वहीं, लड़ाई के दौरान बीच-बचाव में उतरे बस अड्डा प्रभारी की ऐनक भी टूट गई, साथ ही कुछ देर के लिए बस अड्डा परिसर में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर को अपने साथ चौकी ले गई। हालांकि, चौकी में काफी देर चर्चा करने के बाद मामले को आपसी समझौते से सुलझा लिया गया।