चम्बा की लेच पंचायत में बादल फटने से दो घरों का नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-06-2021
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के लेक पंचायत में वीरवार शाम को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर की तीन पंचायतों गैहरा, पियुंरा व लेच में खूब कहर बरवाया है।
पंचायतों के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने से दो घरों को नुकसान पहुंचा है। लेच पंचायत के गुरदेव पुत्र निहाल सिंह के घर में पानी व मिट्टी भर गई। इसके अलावा साथ लगती पशुशाला भी इसकी चपेट में आ गई।
गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुशाला में बंधे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रभावित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
वहीं पियुरा पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज शर्मा ने भी प्रभावित परिवार को अपनी ओर से दस हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है। इसके अलावा बादल फटने की घटना से कितना नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है।
क्षेत्र के कई अन्य घरों में भी पानी घुसने का समाचार है। इसके अलावा पानी के बहाव से खेतों में बिजी गई मक्की सहित अन्य तरह की फसलें भी तबाह हो गई हैं। बादल फटने से इन क्षेत्रों में सूखे पड़े नाले भी दरिया बन गए। जिससे साथ लगते क्षेत्रों में भय का का माहौल बन गया।
नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज रावत का कहना है कि मौके पर पटवारी को भेज कर बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है।
लेच पंचायत में गुरदेव के घर को अधिक नुकसान हुई है। इसके अलावा बादल फटने से फसलों सहित अन्य तरह के नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है।