नए श्रम कानूनों के विरोध में एकजुट हुए कई संगठन विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

नए श्रम कानूनों के विरोध में एकजुट हुए कई संगठन विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-03-2021

केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को खत्म कर नई श्रम संहिता बनाने के खिलाफ मजदूरों ने शिमला में विधानसभा के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई भी मजदूर संगठन सीटू के समर्थन में आगे आई।

इससे पहले सुबह के समय विभिन्न हिस्सों से मजदूर पंचायत भवन के पास एकत्र हुए। यहां से वे रैली की शक्ल में चौड़ा मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा के बार जोरदार प्रदर्शन किया। 

इसके चलते शहर की सड़कों पर जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम लगा और गाड़ियों की लाइनें लगीं। इस प्रदर्शन को सीटू के भूतपूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंघा, सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। 

प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर, संजय चौहान, एसएफआई राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिनित देंटा, प्रदेशाध्यक्ष रमन थारटा, डीवाईएफआई नेता पवन शर्मा भी रैली में मौजूद रहे। 

वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला व चेताया कि अगर मजदूर व किसान विरोधी कानून वापस न लिए तो आंदोलन तेज होगा।