बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे इंजीनियर, हाइड्रो कालेज बंदला और जालंधर एनआईटी में हुआ एमओयू
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 18-03-2021
गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला (बिलासपुर) के प्रशिक्षु और फैकल्टी अब डाक्टर बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जालंधर के साथ मिलकर बड़े प्रोजेक्टों पर काम करेंगे।
इस बाबत हाइड्रो कालेज प्रबंधन का एनआईटी जालंधर के साथ अगले तीन साल के लिए अकेडमिक एंड नॉन अकेडमिक एक्टिविटीज को लेकर एमओयू साइन हुआ है।
मुख्य रूप से 11 महत्त्वपूर्ण बिंदूओं पर आधारित इस एमओयू में फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम, इंडस्ट्रियल रिसर्च एक्टिविटीज, ज्वाइंट ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ सेमिनार, वर्कशॉप व कान्फ्रेंस, ट्रेनिंग ऑफ स्टूडेंट्स और लाइब्रेरी फैसिलिटी शामिल हैं। इस एग्रीमेंट का निश्चित तौर पर हाइड्रो कालेज के प्रशिक्षुओं को लाभ मिलेगा।
यह एमओयू पिछले दिन जालंधर में हाइड्रो कालेज के डायरेक्टर-कम-प्रिंसीपल आरके अवस्थी और एनआईटी जालंधर के निदेशक के बीच हुआ है।
एमओयू के तहत हाइड्रो कॉलेज के प्रशिक्षु अब विभिन्न एक्टिविटीज में भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए जालंधर जा सकेंगे। साथ ही फैकल्टी भी जालंधर एनआईटी की फैकल्टी के साथ मिलकर छोटे-बड़े सभी प्रोजेक्टों पर काम करेंगे।
आरके अवस्थी का कहना है कि इस एग्रीमेंट के बाद प्रशिक्षुओं को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और विभिन्न विषयों पर वहां के प्रशिक्षुओं के साथ रिसर्च कर सकेंगे।
आरके अवस्थी ने कहा कि बीती 15 मार्च को जालंधर में एनआईटी के डायरेक्टर के साथ अगले तीन सालों के लिए एक एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत अकेडमिक और नॉन अकेडमिक एक्टिविटीज में हाईड्रो कॉलेज के प्रशिक्षु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे।