चायल स्कूल के छात्र सौरव कुमार राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित 

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे के 143वें कोर्स में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के छात्र सौरव कुमार को संपूर्ण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित

चायल स्कूल के छात्र सौरव कुमार राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित 

न्यूज़ एजेंसी - चायल      03-12-2022

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे के 143वें कोर्स में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के छात्र सौरव कुमार को संपूर्ण कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित किया गया है। 

मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरिकुमार पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, द्वारा सौरव को राष्ट्रपति रजत पदक से सम्मानित किया गया। इसी कोर्स में कैडेट सौरव सहित सात छात्रों कैडेट लंकेश, निखिल, भृगु राठी, नवीन, रोहित एवं कैडेट रोहित ने कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करके संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। 

भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए कैडेट रोहित कुमार वायु सेना अकादमी हैदराबाद में अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे एवं शेष सभी कैडेट इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण पूरा करेंगे। एचडीएम