अलर्ट : स्मार्ट फोन हैक पर डाटा चुरा रहे ठग, जानकारी लेकर बैंक खाते तक पहुंच रहे शातिर

स्मार्ट फोन जहां लोगों के काम को सरल बनाने में वरदान साबित हो रहे हैं, स्मार्ट फोन यदि गलत हाथों में पड़ जाएं तो यह लोगों के लिए अभिशाप भी बन सकता हैं

अलर्ट : स्मार्ट फोन हैक पर डाटा चुरा रहे ठग, जानकारी लेकर बैंक खाते तक पहुंच रहे शातिर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      03-12-2022

स्मार्ट फोन जहां लोगों के काम को सरल बनाने में वरदान साबित हो रहे हैं, स्मार्ट फोन यदि गलत हाथों में पड़ जाएं तो यह लोगों के लिए अभिशाप भी बन सकता हैं। क्योंकि शातिर इससे आपका प्राइवेट डाटा चोरी होने के साथ-साथ आपकी जासूसी भी कर सकते। 

साइबर सैल शिमला ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है। साइबर सैल शिमला के के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विज्ञान की बनाई हर चीज के भी दो पहलू हैं। सही इस्तेमाल वरदान है, तो दुरुपयोग अभिशाप बन सकता है। इसलिए जानकारी रखना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि टूल्स टैक्स्ट मैसेज, फाइल्स, चैट्स, कॉमर्शियल मैसेजिंग ऐप कंटेंट, कॉन्टैक्ट्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री सहित फोन पर लगभग सभी कंटेंट को एक्सेस और रिट्रीव कर सकते हैं। 

स्पाइवेयर और संभावित मैलवेयर से सुरक्षित रहने के लिए, साइबर सुरक्षा से संबंधित अमरीकी सरकार की एजेंसी, नेशनल काउंटरइंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सेंटर ने एक बुलेटिन जारी किया है, ताकि यूजर्स को सर्विलांस टूल्स से अधिक जागरूक और सुरक्षित रहने में मदद मिल सके।