चार राजस्व संस्थान बंद करने पर कसुंपटी भाजपा ने जताया कड़ा विरोध

कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र में दो उप तहसीलों और दो पटवार सर्कल को डि-नोटीफाई करने पर भाजपा मंडल ने कड़ा विरोध किया है । जिस बारे कसुपंटी भाजपा मंडल ने शनिवार को  एसडीएम ग्रामीण के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा.....

चार राजस्व संस्थान बंद करने पर कसुंपटी भाजपा ने जताया कड़ा विरोध

कसुपंटी भाजपा मंडल ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापनइ  

यंगवाता न्यूज़ - शिमला      24-12-2022

कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र में दो उप तहसीलों और दो पटवार सर्कल को डि-नोटीफाई करने पर भाजपा मंडल ने कड़ा विरोध किया है । जिस बारे कसुपंटी भाजपा मंडल ने शनिवार को  एसडीएम ग्रामीण के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। 

जिसमें इन कार्यालयों को पुनः खोलने की मांग की गई है । भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने लोगों की समस्याओं को बिना सोचे समझे प्रदेश में खोले गए संस्थानों को बंद करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है जोकि असवैधानिक और प्रतिशोध की भावना को दर्शाता है। 

उन्होने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार में दो उप तहसीले बलदेंया और कोटी और दो पटवार सर्कल सतोग और सतलाई में लोगों की मांग पर खोले गए जिन्हें वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। 

भोटका ने बताया कि सरकार जनविरोधी निर्णयों को  जनहित में तुरंत वापिस लें अन्यथा लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगें। उन्होने कहा कि बजटीय प्रावधान होने के बावजूद सरकारी संस्थानों को बंद करना तर्कसंगत नहीं है जिनके बंद होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, रूपा शर्मा, अंजना शर्मा, विजय परमार, पवन शर्मा, राजकुमार कश्यप, संजीव ठाकुर, रमेश शर्मा, राजाराम, राजेन्द्र चैहान, राकेश शर्मा सहित कसुंपटी भाजपा मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे ।