चुनाव आचार सहिंता के बीच ऊर्जा मंत्री कर रहे उद्घाटन.......

चुनाव आचार सहिंता के बीच ऊर्जा मंत्री कर रहे उद्घाटन.......

यंगवार्ता न्यूज़ -पाँवटा साहिब  18-12-2020

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा विधानसभा के अंतर्गत GSSS पुरुवाला, GSSS निहालगढ़ और GSSS गोरखुवाला के स्कूलो का दौरा किया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1.15 करोड़ के लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन को बनाने हेतु नीव रखी।इस दौरान उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया।उन्होंने पंचायत प्रधान कलम सिंह,प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह को स्कूल में हर सुविधा हेतु आश्वस्त किया।

इसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ में 56.38 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों को बनाने हेतु शिलान्यास किया।यहाँ उन्होंने ग्रामीण की समस्यायें भी सुनी।उन्होंने निहालगढ़ में सामुदायिक एवं महिला मंडल भवन के लिए 10 लाख ₹ की घोषणा की।इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य समस्यायें सुनी व अधिकतर का मौक़े पर निपटारा किया।

इसके बाद उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 38.18 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों हेतु आधारशिला रखी।यहाँ भी उन्होंने जनता की समस्यायें सुनी व उनका समाधान किया।

इस अवसर पर पी॰डबल्यू॰डी॰ के Xen केएल चौधरी,SDO दलीप तोमर,गुलाब पुण्डीर,पुरुवाला प्रधान कलम सिंह,निहालगढ़ पंचायत प्रधान सिमरत सिंह,जागीरीराम चौधरी,ओमप्रकाश कश्यप,बलजीत नागरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह,प्रिन्सिपल ज्ञान सिंह,प्रिन्सिपल भगत राम,प्रिन्सिपल प्रवीण झाम्ब,कुलदीप सेनी,रशपल सिंह,अच्छर चौधरीअविनाश सेनी,अशोक चौधरी,सुरेखा चौधरी,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।