प्रदेश में मैरिट में आने वाले 600 छात्रों को मिलेंगी स्कॉलरशिप 

प्रदेश में मैरिट में आने वाले 600 छात्रों को मिलेंगी स्कॉलरशिप 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    18-12-2020

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित मार्च 2020 में जमा-दो व दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित मैरिट में आने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएंगी। 

इसमें जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 मेधावी छात्रों तथा आर्ट्स एंड कॉमर्स के 100 मेधावी छात्रों तथा दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को बोर्ड स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

वर्ष 2020 के लिए बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 दिसंबर से 31 जनवरी, 2021 तक निर्धारित की गई है।

 छात्रवृत्ति से संबंधित उन सभी परीक्षार्थियों, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन सभी पात्र परीक्षार्थियों की सूची व सहमति पत्र बोर्ड की वेबसाइट में स्टूडेंट कॉर्नर के स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध हैं। 

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि नियमानुसार मैरिट कम मीनस स्कॉलरशिप, एससी, एसटी, बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों को प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग/ संस्था से प्रदान की जा सके।