फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

प्रीति चौहान- पांवटा साहिब   24-02-2021

बुधवार को फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को नायाब तहसीलदार पांवटा साहिब के माध्य्म से ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उन्होंने मांग की है कि 26 जनवरी या इससे पहले तथा इसके बाद गलत तरीके से गिरफ्तार हुए किसानों को शीघ्र ही रिहा किया जाए।

साथ ही राष्ट्रपति से मांग भी की सरकार किसानों के प्रति अपनी बेरुखी समाप्त करते हुए इसका कोई सकारात्मक निर्णय ले। आज देश प्रदेश के तमाम किसानों ने  राष्ट्रपति को ज्ञापन  सौंपा। 

वही फाइट फॉर फॉर्मर राइट कमेटी के संयोजक अनिन्दर सिंह नॉटी ने बताया की कमेटी के समस्त सदस्य तथा क्षेत्रीय किसान आशा करते हैं कि सरकार  उचित निर्देश प्रेषित करते हुए देश के अन्नदाता के  न्याय प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करें। 

अनिन्दरसिंह नॉटी ने बताया की जिस प्रकार का व्यवहार सरकार किसानों से कर रही है वह लोकतंत्र को चोट पहुंचा रहा है तथा आंदोलन स्वस्थ लोकतंत्र का हिस्सा होता है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापिस हो हाल ही में गिरफ्तार हुए 22 वर्षीय रवि इस बात का उदाहरण है कि सरकार किसानों के प्रति किस प्रकार बेरुखी दिखा रही है।