दिव्यांग छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन, हर ब्लाक में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

दिव्यांग छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन, हर ब्लाक में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-02-2021

शिक्षा विभाग द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में विशेष रूप से अक्षम( दिव्यांग) बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कैंट स्कूल नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए परियोजना अधिकारी ने बताया कि आयोजन का मुख्य मकसद इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाना है ताकि यह बच्चे स्कूल में पढ़ रहे अन्य छात्रों से अपने आपको अलग ना समझे । 

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और इस बार जिला में ब्लाक स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बच्चों के लिए यहां पेंटिंग,दौड़ के अलावा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।