मेडिकल काॅलेज नाहन में महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

मेडिकल काॅलेज नाहन में महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-02-2021

डा. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टर पर गंभीर आरोप लगााए है। इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल काॅलेज प्रबंधन से की है। 

मृतक महिला के बेटे विक्रम सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह जिला की कोटला मोलर पंचायत के गांव भरायन से ताल्लुक रखते है। उनकी माता 45 वर्षीय मीरा देवी की उपचार के दौरान नाहन मेडिकल काॅलेज में मौत हो गई। 

विक्रम सिंह ने बताया कि वह अपनी मां को 18 फरवरी को लेकर नाहन मेडिकल काॅलेज में दाखिल करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मेडिकल काॅलेज के एमएस से अनुरोध किया गया तो दाखिल करवाया। 

ओपीडी में भी डाक्टर ने उनकी मां के साथ दुव्र्यवहार किया। जिससे वह बेहद घबरा गई। माता का आप्रेशन होने के बाद आज सुबह उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई। 

विक्रम ने बताया कि जैसे ही वह अस्पताल में पहुंचे तो देखा कि करहाने पर उनकी माता को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसकी शिकायत उन्होंने मेडिकल काॅलेज के एमएस से भी की है। 

वहीं मृतक महिला के पति व बेटी ने भी डाक्टर पर कई आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मरीज द्वारा करहाने पर डाक्टर ने 2 थप्पड़ जड़ दिए। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।

दूसरी तरफ मेडिकल काॅलेज में तैनात महिला डाक्टर ने परिजनों के सभी आरोपों को नकारा है। उन्होंने बताया कि महिला को महामारी की शिकायत थी, जिस पर एक अन्य डाक्टर द्वारा महिला का मामूली आप्रेशन भी किया गया। 

मृतक महिला को भी उनके द्वारा एडमिट नहीं किया गया था। डाक्टर के अनुसार जिस वक्त वह अस्पताल पहुंची, उस दौरान महिला की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। जानबूझ कर थप्पड़ मारने के आरोप बुनियाद है। महिला को केवल अंतिम समय में होश में लाने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया।