पार्किंग के विरोध में बैठे दिव्यांग बच्चे व वरिष्ठ नागरिक, पार्किंग को दूसरी जगह शिफ्ट करने की उठाई मांग 

पार्किंग के विरोध में बैठे दिव्यांग बच्चे व वरिष्ठ नागरिक, पार्किंग को दूसरी जगह शिफ्ट करने की उठाई मांग 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-02-2021

नाहन के ऐतिहासिक पक्का तालाब व आस्था स्पेशल स्कूल परिसर में की जा रही पार्किंग का विरोध शुरू हो गया है। पार्किंग के विरोध में आस्था स्कूल के बच्चे, स्कूल प्रबंधन व वरिष्ठ नागरिक धरने पर बैठ गए है।

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले करीब कई सालों से आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा यहां आस्था स्पेशल स्कूल चलाया जा रहा है और इस स्थान पर स्कूल के बच्चे खेलते हैं साथ ही यहां सुबह शाम शहर के वरिष्ठ नागरिक घूमने आते हैं ऐसे में यहां पार्किंग बनाया जाना सही नही है। 

मीडिया से बात करते हुए आस्था वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शहर में कई अन्य स्थान है जहां पर पार्किंग बनाई जा सकती है बावजूद कि यहां नगर परिषद द्वारा गाड़ियां खड़ी करवाई जा रही है। 

उन्होंने नगर परिषद के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि दिव्यांग बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के हितों को देखते हुए यहां से पार्किंग को हटाया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पक्का तालाब एक ऐतिहासिक जगह है उस दृष्टि से भी यहां पर पार्किंग किया जाना उचित नहीं है।आस्था स्पेशल स्कूल की चेयर प्रिंसिपल रुचि कोटिया ने बताया कि पार्किंग के बनने से ना तो बच्चे खेल पाएंगे और ना ही यहां वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग ना हटाए जाने तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा।