पाईन वुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा के 9 छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में पाया स्थान 

पाईन वुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा के 9 छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में पाया स्थान 

यंगवार्ता न्यूज़ - जमटा   24-02-2021

पाईन वुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा के 9 छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। सत्र 2019 - 20 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में स्कूल से कुल 12 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 

जिसमें से 9 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश की मेरिट में अपना स्थान बनाया है जो बहुत ही प्रसन्नता का विषय है। क्योंकि ग्रामीण परिवेश के इस स्कूल में न तो कोई छात्र  किसी प्रकार की ट्यूशन पढ़ता है और केवल स्कूल की पढ़ाई के ऊपर इस तरह का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय कार्य है। 

मैरिट सूचि में आने वालों में शिखा ठाकुर, प्रिया ठाकुर, श्रुति शर्मा,विनय,रोहन ठाकुर,नितिन ठाकुर, अपूर्व शर्मा, शिल्पा तोमर, कल्पना चौहान ने मैरिट सूचि में स्थान हासिल कर स्कूल के साथ साथ अपने अध्यापकों व माता पिता का नाम रोशन किया है। 

जिसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य  जगदीश सिंह ठाकुर ने इन छात्रों, अध्यापकों और साथ में इनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी कि उनके परिश्रम के अनुसार ऐसा संभव हो पाया है। उन्होंने कहा की य़ह बच्चे आगे भी इसी तरह की मेहनत जारी रखे।